परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में दो साल पहले आए टाइगरों में से एक मादा टाइगर एमटी 1 पिछले 6 माह से अधिक समय से गायब है। पार्क प्रबंधन को भी उसकी कोई लोकेशन नहीं मिल रही। इधर, इस पूरे मामले में शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने विधानसभा में सवाल लगाया है कि पार्क से एक मादा टाइगर गायब है। उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं।
वहीं श्योपुर जिले में वन्य जीवों के शिकार के मामले में वन विभाग की एसटीएफ टीम ने नरवर के भीमपुर निवासी एक शिकारी सौजीराम मोगिया को कोलारस से पकड़ा है। इससे पहले इसके और साथी श्योपुर के पास से वनजीवों के अंगों के साथ पकड़े जा चुके हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि शिकारी मोगिंया ने एसटीएफ अधिकारियों के सामने स्वीकार किया है कि उसने 6 माह पहले ही मडीखेड़ा डेम के पास मादा टाइगर का शिकार किया था।
लेकिन नेशनल पार्क प्रबंधन इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा कि टाइगर का शिकार हो गया है। न ही टाइगर की लोकेशन बता पा रहा है। पार्क प्रबंधन मामले में पर्दादारी करते हुए जांच के बाद ही कुछ बोलने की बात बोल रहा है। टाइगर के शिकार की यह आशंका सही साबित होती है तो यह नेशनल पार्क प्रबंधन की बड़ी लापरवाही मानी जायेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें