परवेज खान, शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में फार्म गेट ऐप में गड़बड़ी पाए जाने पर कृषि उपज मंडी के सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है. ऐप में किसानों की जगह मंडी कर्मचारियों के मोबाइल नंबर डाले गए थे. मामला सामने आने के बाद एमपी राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने मंडी सचिव को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, मंडी सचिव विश्वनाथ सिंह की आईडी और पासवर्ड से ऐप में किसानों की जगह मंडी कर्मचारियों के मोबाइल नंबर डाले गए थे. जांच में पाया गया कि मंडी सचिव ने अपनी आईडी और पासवर्ड आउटसोर्स कर्मचारी को दे दिया था. जो सुरक्षा और पारदर्शिता के नियमों का उल्लंघन है.
इसे भी पढ़ें- Blinkit के बैग में शराब की होम डिलीवरी: 4 दिन रेकी करने के बाद पकड़ाया आरोपी, 31 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त
इसके अलावा उन्होंने 2 लाख से अधिक का भुगतान भी किया था. ऐसे में मंडी बोर्ड सेवा विनियम 1998 के तहत विश्वनाथ सिंह को निलंबित किया गया है. निलंबन काल में उनका मुख्यालय ग्वालियर स्थित आंचलिक कार्यालय रहेगा. बता दें कि मंडी सचिव पर मंडी टैक्स को चोरी करने वाले व्यपारियों को सरक्षंण देने के आरोप भी मजदूरों और किसानों ने लगाए थे.
इसे भी पढ़ें-रिश्वत लेते पकड़ाई महिला पटवारी: लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा, किसान से इस काम के बदले मांगी थी 36 हजार की घूस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें