परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में आए दिन एंबुलेंस के अभाव में लोगों की जान जाने की खबरें आते रहती हैं। ऐसे में शिवपुरी में एक एंबुलेंस ड्राइवर के शराब पीकर वाहन चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा तो इसका खुलासा हुआ। जिसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। 

वॉच टावर पर चढ़ गया बाघ: जंगल की निगरानी करने के बाद सीढियों से उतरा नीचे, देखें Video

दरअसल, आज यातायात विभाग ने एक एंबुलेंस को चेकिंग के दौरान पकड़ा। ड्राइवर भानु धाकड़ नशे में लग रहा था जिसके बाद ब्रीथ एनेलाइजर मशीन से उसकी जांच की गई। इस दौरान पाया गया कि उसने काफी अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था। 

Dindori में 2 की मौत, 10 घायल: पिछले 24 घंटे में हुए पांच सड़क हादसे, महिला समेत दो लोगों की चली गई जान

जिसके बाद उसके एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया और उस पर कार्रवाई की गई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दिन दहाड़े नशे में गाड़ी चलाने के बाद मरीजों के साथ उनके परिजन की भी जान आफत में है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H