परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अरविंद यादव एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है। 

READ MORE: ऑपरेशन सिंदूर से गदगद हुए कांग्रेस नेता! पूर्व मंत्री ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम पर किया पोती का नामकरण, बधाई देने पहुंचे पूर्व CM

अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहा पुलिसकर्मी 

वायरल हो रहे वीडियो में सब इंस्पेक्टर अमर्यादित भाषा के साथ बात करते दिख रहे हैं। साथ ही कागज से रुपए निकालकर गिनते और  जेब मे रखते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी वायरल हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने एसआई अरविंद यादव को अमर्यादित व संदिग्ध आचरण के चलते सस्पेंड कर दिया है।  

READ MORE: दोस्ती, प्यार और फिर बलात्कार: इंस्टाग्राम में युवती से की फ्रेंडशिप, फिर शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर छोड़ा 

एसपी ने स्वतः लिया मामला का संज्ञान 

हालांकि बता दें कि सब इंस्पेक्टर यादव के खिलाफ किसी भी तरह की कोई शिकायत किसी भी व्यक्ति के द्वारा नहीं की गई है । पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संज्ञान लेते हुए इस पर कार्रवाई की है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कई सवालियां निशान लग रहे हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H