
परवेज खान, शिवपुरी. माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई और तीन महिलाएं, चार बच्चे सहित 7 लोग डूब गए. जबकि अन्य 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस-प्रशासन और SDRF की टीम रेक्स्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
बता दें कि यह घटना खनियाधाना थाना क्षेत्र की है. दरअसल, रजावन गांव के 15 लोग डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे. मंदिर पहुंचने से पहले नाव का बैलेंस बिगड़ गया और पलट गई. श्रद्धालुओं को डूबता देख लोगों किसी तरह 8 लोगों को बचा लिया. लेकिन तीन महिला और 4 बच्चे डूब गए, जिसका अभी तक कोई पता चल नहीं पाया है.
इसे भी पढ़ें- शिवपुरी में बड़ा हादसा: नदी में नाव पलटने से महिला-बच्चे समेत 7 लोग डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तलाश में 3 स्टीमर जुटे हुए हैं
नाविक प्रदीप लोधी का कहना है कि सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया. इसके कुछ देर बाद नाव में पानी तेजी से भरने लगा और वह डूब गई. हालांकि, महिलाओं और बच्चों की तलाश में 3 स्टीमर जुटे हुए हैं. इस घटना को लेकर अपर कलेक्टर का कहना है कि SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेश चला रही है. ग्वालियर की भी टीम मौके पर पहुंच रही.
इसे भी पढ़ें- रोड के गैप में फंसा बाइक का टायर, महिला ने तोड़ा दम, मौत का जिम्मेदार कौन?
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख
इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा- शिवपुरी के माताटीला बांध पर श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद है. हादसे के संबंध में मैने शिवपुरी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से बात कर मौजूदा हालात की जानकारी ली है. साथ ही नदी में डूबने की वजह से लापता हुए लोगों के तत्काल रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम निरंतर कार्य कर रही है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी लापता हुए श्रद्धालु सुरक्षित हों और उनके परिवारजनों को इस कठिन समय में शक्ति मिले.
बता दें कि शारदा पति इमरत लोधी, कुमकुम पिता अनूप लोधी, लीला पती रामनिवास लोधी, चायना पिता लज्जाराम लोधी, कान्हा पिता कप्तान लोधी, रामदेवी पति भूरा लोधी और शिवा पिता भूरा लोधी लापता हैं.
जबकि शिवराज पिता हरीराम लोधी, सावित्री पति अनूप लोधी, जानसन पिता अनूप लोधी, गुलाब पिता जगदीश लोधी, लीला पति सूरी सिंह लोधी, रामदेवी पति प्राण सिंह लोधी, उषा पति लालसिंह लोधी और नाविक प्रदीप लोधी पिता कृपाल लोधी को सुरक्षित बचा लिया गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें