परवेज खान, शिवपुरी. जिला सहकारी बैंक में हुए 100 करोड़ रुपये के गबन का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है. शासन से बैंक को मिले 50 करोड़ रुपये की राशि को दिलाए जाने का श्रेय बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से लेकर स्थानीय नेता ले रहे हैं. वहीं अब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है.

पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि फर्जी श्रेय लेने वाले बीजेपी नेता हितग्राहियों को उनकी जमा पूंजी उपलब्ध करा दें, जिसकी पूंजी बैंक में फंसी हुई है तो वह उनका सम्मान करेंगे. उनका कहना है कि उन्होंने ही इस मामले को पहली बार विधानसभा में उठाया था. जिसके बाद बैंक में हुए गबन खुलासा हुआ था. शासन में मिली राशि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के समय किसानों के कर्ज माफी का पैसा है. जो अब बैंक को मिला है.

इसे भी पढ़ें- सहकारी बैंक में 100 करोड़ गबन का मामला: शासन से बैंक को मिले 50 करोड़ खाताधारकों नहीं मिलेगी, महिला बोली- मेरा वैवाहिक रिश्ता टूटने के कगार पर

पीड़ित खाताधारकों को नहीं मिलेंगे पैसे

बता दें कि बैंक महाप्रबंधक आरके दुबे ने साफ तौर पर कह दिया की शासन से प्राप्त 50 करोड़ रुपये की राशि गबन से पीड़ित खाताधारकों को देने के लिए नहीं, बल्कि बैंक चलाने के लिए दी गई है. अब इस राशि से वह सोसाइटियों, किसान को खाद, बीज और अन्य कार्य के लिए कर्ज देंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H