परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में गुरूवार की देर शाम सिरसौद थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवारों को रोककर अज्ञात बदमाशों ने 13 लाख 40 हजार की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। लूट का खुलासा आज एसपी अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस कांफ्रेंस कर किया हैं। लूट की वारदात को अंजाम देने वाला फरियादी के साथ बाइक पर सवार उसका विश्वासपात्र दोस्त ही निकला। जिसने विश्वासघात करते हुए अपने साले और उसके दो साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने मास्टरमाइंड दोस्त। उसके साले और दोनों सहयोगियों को गिरफ्तार कर लूटी गई पूरी राशि बरामद कर ली हैं।
गुरुवार की शाम हुई थी लूट की घटना
बैराड़ थाना क्षेत्र के नरेयाखेडी गांव के रहने वाले प्रकाश बैरागी ने अपने नरवर-मगरौनी के पास पैतृक गांव में करीब 4 बीघा 10 बिस्वा जमीन झांसी की पार्टी को बेचीं थी। बता दें कि प्रकाश बैरागी अपनी ससुराल नरेयाखेडी गांव कई सालों रह रहा था। गुरूवार को प्रकाश बैरागी अपने 12 साल के बेटे मनीष बैरागी और अपने दोस्त प्रदीप परिहार के साथ 13 लाख 40 हजार रूपये लेकर बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल नरेयाखेडी गांव के लिए निकला था। यहां गुरूवार की देर शाम 7 और 8 बजे के बीच खोरघार रोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक को रोकर पैसों से भरा बैग लूट लिया था।
आरोपी ने पुलिस के सामने खोला राज
लूट का खुलासा करते हुए एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि वारदात के बाद बैराड़, सिरसौद, पोहरी, गोपालपुर थाना और सायबर की पांच टीमें बनाई थी। आरोपियों पर दस हजार रूपये का इनाम भी घोसित किया था। पुलिस को घटना के वक्त प्रकाश बैरागी के साथ मौजूद प्रदीप परिहार पर शक़ था। जब प्रदीप परिहार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। 22 साल के प्रदीप परिहार ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साले नीलम परिहार (23) निवासी भावखेड़ी के साथ योजना बना ली थी। चुकी प्रकाश बैरागी नीलम को पहचानता था। इसके चलते नीलम परिहार ने बैराड़ थाना क्षेत्र के हुसैनपुर के रहने वाले रणवीर परिहार (26) और गब्बर परिहार (24) को हायर कर लिया था।
पहले से रख रखी थी नजर
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि प्रकाश बैरागी ने जो जमीन का सौदा किया था। इस सौदे के पूरे समय प्रदीप परिहार प्रकाश बैरागी के साथ ही था। जब जमीन की रजिस्ट्री हुई थी। उस रजिस्ट्री में वाकायदा प्रदीप परिहार गवाह बना था। जमीन का पैसा कब और कैसे ले जाना हैं यह बात प्रदीप को पहले से ही पता थी। इसके चलते प्रदीप ने अपने साले नीलम और उसके दोनों दोस्तों के साथ पहले ही वारदात की स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। इसी क्रम में योजनाबद्ध तरीके से गुरुवार की शाम रणवीर परिहार और गब्बर परिहार ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया था।
रेप के आरोप में एक माह पहले ही छूट कर आया था एक आरोपी
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने लूट की वारदात का मास्टरमाइंड प्रदीप परिहार (22), उसका साला नीलम परिहार (23), नीलम के दो दोस्त रणवीर परिहार और गब्बर परिहार को गिरफ्तार कर लिया हैं। चारों ने मिलकर लूटे गए 13 लाख 40 रूपये आपस में बांट लिए थे। लूट की पूरी राशि चारों से बरामद कर ली हैं। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और एक देशी कट्टा भी बरामद किया हैं।
बता दें पकड़ा गया प्रदीप परिहार का साला नीलम परिहार ने फिजिकल थाना क्षेत्र में रेप की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी नीलम एक माह पहले ही जमानत पर बाहर आया था। वहीँ रणवीर परिहार पर बैराड़ थाने की आपराधिक मामले दर्ज है। रणवीर के पिता सीताराम परिहार बैराड़ थाना का हिस्ट्रीशीटर गुंडा हैं। बता दें लूट का खुलासा करने पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर द्वारा शिवपुरी पुलिस टीम को 30000 रुपये इनाम दिये जाने की घोषणा की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक