परवेज खान, शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने महिला पार्षद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद उसने खुद को भी आग के हवाले कर दिया. इस घटना में दोनों बुरी तरह से झुलस गईं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, यह पूरी घटना फिजिकल थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 27 की है. बुधवार को रानी नाम की महिला पेट्रोल लेकर पार्षद सुमन बाथम के घर पहुंची थी. दोनों में हाथापाई हुई. इसके बाद महिला ने पार्षद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. फिर खुद को आग के हवाले कर दिया. घर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाया और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा.
इसे भी पढ़ें- बहू की मौत, ससुराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप, पति का किसी दूसरी महिला से था अवैध संबंध, 7 साल पहले हुई थी शादी
पार्षद पति से अवैध संबंध को लेकर बवाल
दोनों महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जहां उनका इलाज जारी है. पार्षद पति राजू बाथम से अवैध संबंध को लेकर घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल, फिजिकल थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- बिस्तर पर लेटी थी पड़ोसन, देर रात चुपके से घर पहुंचा युवक, करने लगा ऐसी हरकत कि चीख उठी महिला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें