परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में गुंडे-बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि खाकी के सामने ही रीलबाजी करने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक वीडियो शिवपुरी से सामने आया है, जहां दो युवकों ने थाने के अंदर ही गैंगस्टर गाने पर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमा सवालों के घेरे में आ गया है।

कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े: लड़के-लड़कियों में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO VIRAL

दरअसल, करैरा पुलिस थाने में सुमित परिहार और उसका दोस्त मारपीट के मामले में आए थे। यहां दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिसकर्मी उनसे एक रजिस्टर में हस्ताक्षर करवा रहे थे। इस बीच वहां मौजूद उनके किसी साथी ने इसका वीडियो बना लिया। फिर इसे ‘हम पर चले मुकदमे केस पर जेल में हम न टिकते हैं…’ गाने के साथ अपलोड कर दिया। 

आत्महत्या या हत्या ? : मारपीट का वीडियो आने से मामला संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी

वीडियो अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए। जिस वक्त युवक वीडियो बना रहा था, आखिर उस दौरान ध्यान क्यों नहीं दिया गया। अब देखना यह होगा कि ऐसे रीलबाजों पर पुलिस क्या कार्रवाई होती है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H