अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में नए साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की पहली अहम बैठक आज होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगेगी। खासकर ग्राम पंचायतों पर शिवराज सरकार का पूरा फोकस है। निर्विरोध निर्वाचन वाले ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए राशि बढ़ सकती है।
नए पुरस्कार के प्रविधान के कार्योत्तर अनुमोदन का प्रस्ताव भी आएगा। इसके अलावा बुरहानपुर में भाजपा कार्यालय को तीन हजार वर्गफीट भूमि देने का प्रस्ताव,राजस्व विभाग की भूमि के परिसंपत्ति का निर्वर्तन का प्रस्ताव, मेडिकल कालेज इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में पीजी सीट बढ़ाने के लिए प्रशासकीय स्वीकृति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 क्रियान्वयन की स्वीकृति एवं योजना की निरंतरता, अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों की संभाग स्तर पर आकांक्षी कोचिंग योजना की स्वीकृति, शौर्यदल योजना की गतिविधियों में हुए व्यय की कार्योत्तर स्वीकृति एवं निरंतरता की स्वीकृति पर चर्चा के बाद मुहर लगेगी।
एमपी में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। फ़िलहाल सरकार की ओर से कर्मियों की बात नहीं बन पा रही है।
पिछले 19 दिन से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी है।आज संविदा कर्मियों की हड़ताल का 20वां दिन है। स्वास्थ्य विभाग बीच का रास्ता निकालने में जुटा है। नियमितीकरण, वेतन वृद्धि और निष्कासित कर्मचारियों को बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारी हड़ताल पर है।
चुनाव से पहले पुल पुलिया और सड़क निर्माण पर सरकार का फोकस है। सीएम अब खुद नये निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे। इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज ने लोक निर्माण विभाग की बैठक बुलाई है। बैठक मंत्रालय में शाम चार बजे होगी। साल भर में होने वाले नये निर्माण कार्यों की रोडमैप देखेंगे। लोक निर्माण विभाग नयी सड़कों और पुल-पुलिया को लेकर स्मार्ट प्लान तैयार कर चुका है। सीएम सड़कों के सुधार कार्यों को लेकर अहम दिशा निर्देश दे सकते है। बैठक में विभागीय अधिकारी और मंत्री शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज हो गई है। सीएम शिवराज आज इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। दोपहर तीन बजे उद्योगपतियों से मुलाक़ात भी करेंगे। शाम 7.15 बजे मंत्रालय में समीक्षा बैठक होगी। बड़ी संख्या में निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। देश और विदेश के निवेशकों से किया जा रहा है संपर्क। बैठक में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। 8 जनवरी को प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट होंगे। देश विदेश में मौजूद प्रवासी भारतीयों से भी संपर्क किया जा रहा है
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक