सुधीर दंडोतिया, भोपाल. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी सादगी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर केंद्रीय मंत्री चर्चाओं में हैं. दरअसल, भारी बारिश के बीच शिवराज सिंह में बैठकर खिवनी खुर्द गांव पहुंचे. जहां उन्होंने वन विभाग की कार्रवाई से घरों को हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ितों से बातचीत कर उनका हाल जाना.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह कीचड़ से सने रास्तों पर पैदल चलकर पीड़ित आदिवासियों के घरों का निरीक्षण किया. वहीं अस्थाई रूप से बनाए गए घर में आदिवासी बहिनों ने शिवराज सिंह को भोजन भी कराया. उन्होंने खेत में लगी पंचायत में स्पष्ट कहा कि मैं सांसद या मंत्री के रूप में नहीं आपके सेवक के रूप में आपका दर्द बांटने आया हूं. केंद्रीय मंत्री ने आदिवासियों को बताया कि राज्य सरकार संवेदनशील है. आदिवासियों के साथ है और गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है.

इसे भी पढ़ें- देवास में आदिवासी परिवारों के आशियानें उजाड़ने का मामला: लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर, एसपी समेत वन विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी 

शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी पीड़ित आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने देगी. कुछ अधिकारियों ने अमानवीय कार्य किया है. उन्होंने सरकार की छवि खराब का प्रयास किया है. उन्हें दंडित किया जाएगा. मुख्यमंत्री जी से मेरी चर्चा हुई है. वे अत्यंत संवेदनशील हैं और आदिवासियों का जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कर भरपाई होगी. इसी तात्कालिक जो सहायता हो सकती है, वो स्वेच्छानुदन से की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- वन विभाग ने उजाड़ दिए गरीबों के आशियाने: बारिश में आदिवासी परिवारों की झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, पानी की तरह मासूम बच्ची के बहे आंसू, देखें VIDEO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H