परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भटनावर चौकी के मालबर्वे गांव में सोमवार रात को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक ही परिवार के चार सदस्य जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि दंपति की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

चारों की तबीयत अचानक बिगड़ गई

जानकारी के अनुसार, मालबर्वे निवासी गिर्राज धाकड़ (30) ने तीन दिन पहले घर के एक कमरे में रखे गेहूं में कीटनाशक दवा रखी थी। आशंका है कि इसी दवा से गैस बनी और सोमवार रात जब गिर्राज धाकड़ अपनी पत्नी पूनम (28) और दो बच्चों अधिक (3) व मानवी (5) के साथ उसी कमरे में सोए, तो चारों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

70 वर्षीय महिला की हत्या से फैली सनसनीः हाथ पैर बांधकर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

परिजनों ने अधिक धाकड़ को रात में जिला अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं मानवी की मौत गांव में ही हो गई। गंभीर हालत में पति-पत्नी को पहले पोहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। दो मासूम बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।

कलेक्टर जनसुनवाई में हंगामा: तहसीलदार ने शिकायतकर्ता को जमीन पर धकेला, अवैध कॉलोनी के खिलाफ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H