
कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक 12 साल की बच्ची ने एक 4 साल के बच्चे का अपहरण कर पहले उसकी हत्या की फिर उसके शव को गड्ढे में दफना दिया। आरोपी 12 साल की बच्ची को हिरासत लेने के बाद उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद हुआ है। शव कास्मो आनंदा भवन निर्माण में पिलर गाड़ने के लिए खोदे गए गड्ढे में मिला है। जिसमें बच्चा सिर के बल उल्टा गड़ा हुआ था और ऊपर से पत्थर व मिट्टी भरी हुई थी। पुलिस नाबालिग बच्ची से पूछताछ में जुटी हुई है।
बच्ची के साथ बेर तोड़ने गया था
दरअसल उत्तर प्रदेश के ललितपुर माहूलेन गांव के 27 वर्षीय रामकुमार वंशकार ग्वालियर में दो से महीने मजदूरी के लिए परिवार के साथ आया है। परिवार में पत्नी के अलावा उनके चार बच्चे हैं। दूसरे नंबर के बच्चे देवराज की उम्र चार साल है। मंगलवार को रामकुमार और उसकी पत्नी काम के लिए कॉस्मो आनंदा गए थे। तब चार साल का बच्चा देवराज वहां पर अपने भाई-बहन के साथ खेल रहा था। दोपहर 12 बजे पास ही रहने वाली एक 12 साल की बच्ची के साथ बेर तोड़ने के लिए गया था। इसके बाद उसकी मां वहां पहुंची तो देवराज नहीं मिला। पड़ोस की 12 साल की बच्ची ने बताया कि वह उसे वापस उसी स्थान पर छोड़कर चली गई थी।
कहानियां सुनाकर पुलिस को कर रही गुमराह
जब बच्चे का पता नहीं चला तो पति को सूचना दी। सूचना मिलते ही पति और अन्य साथी देवराज को तलाश करने लगे लेकिन कोई पता नहीं चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। बुधवार रात 9 बजे बच्चे का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर एक निर्माणधीन प्लॉट के पिलर के लिए खोदे गए गड्ढे में मिला। उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि इस संवेदनशील मामले में 12 साल की बच्ची से पूछताछ की जा रही है। वह लगातार अलग अलग कहानियां सुनाकर पुलिस को गुमराह कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगा।
गला दबाकर हत्या फिर गड्ढे में दफनाया
आशंका जताई जा रही है कि बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। साथ ही वह जादू टोने व तांत्रिक क्रियाओं से प्रभावित हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल की नाबालिग बच्ची ने ही देवराज का गला दबाकर हत्या कर उसे गड्ढे में दफनाया था लेकिन पुलिस इस बात को स्पष्ट नहीं कर रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि बच्ची की निशानदेही पर बच्चे के शव को बरामद किया है बच्ची को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद और पीएम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें