इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। शहर के संजय नगर ग्वालटोली इलाके में फिर रफ्तार का कहर दिखा है। रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे राहगीर राजा धूलपुरिया को कुचल दिया। घसीटते हुए करीब 10 से 15 मीटर तक ले गया। कार से कुचलने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने 108 की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में राजा के सिर, पैर, कमर और हाथ में गंभीर चोट आई है। फिलहाल घायल का इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही सफेद रंग के कार को लावारिस हालत में जब्त में किया। फिलहाल कार चालक फरार है। वहीं पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज दूसरे दिन सामने आया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सॉफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी तेज और टक्कर मारने के बाद कार चालक कार रोकने की बजाय युवक को घसीटते हुए उसके ऊपर से गाड़ी निकालते हुए भाग गया। जानकारी विशाल धौलपुरिया घायल युवक का भाई ने दी।

विशाल धौलपुरिया, घायल युवक का भाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H