हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से जोधपुर जा रही बस में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब ड्राइवर को अचानक अटैक आ गया। हादसा बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अचानक हुई इस घटना से यात्री दहशत में आ गए थे।

सड़क हादसे में 3 मौतः रेत से भरा अनियंत्रित ट्रक मकान के ऊपर पलटा, दबने से 3 लोगों ने मौके

बस के केबिन में बोनट पर बैठे-बैठे अचानक नीचे गिरा

दरअसल इंदौर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में सफर कर रहे यात्रियों ने बड़ा हादसा होते-होते देखा। चलती बस में 36 वर्षीय ड्राइवर सतीश को अचानक घबराहट होने लगी, जिसके बाद उसने साथी क्लीनर को गाड़ी चलाने के लिए कहा। इसी दौरान सतीश बस के केबिन में बोनट पर बैठे-बैठे अचानक नीचे गिर गया। घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

विधायक और कलेक्टर विवाद मामलाः सीएम से मिले MP IAS एसोसिएशन के पदाधिकारी, MLA के खिलाफ

साइलेंट अटैक की आशंका

यात्रियों की मदद से ड्राइवर को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक की आशंका जताई और जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा मारवाड़ राजस्थान पहुंचने से पहले केलवा राजनगर के पास हुआ। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। भगवान का शुक्र है कि बड़ा हादसा होने से टल गया और यात्रियों की जान भी बच गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H