आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद और चरित्र शंका के चलते पति ने पहले पत्नी को मौत के घाट उतारा, फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के पहले आरोपी पति ने वीडियो भी वायरल किया है।

दरअसल घटना नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के बुज गांव की है, जहां मनीष बंजारा ने पहले अपनी पत्नी रेखा बंजारा की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर बाद में मनीष ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि, मनीष को पत्नी के चरित्र पर शंका थी। उसके बाद ही युवक ने बड़ा कदम उठाते हुए पत्नी को मौत की नींद सुला दी। इसके बाद खुद आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें उसने अपनी पत्नी को मारने की वजह भी बताई। इसी के बाद युवक खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। यह परिवारिक मामला तो है, लेकिन चरित्र शंका के इस विवाद का अंत इतना भयानक हो सकता है, इनका किसी को अंदाजा तक नहीं होगा। हालांकि घटना को लेकर रामपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

52 किलो सोना मामलाः लोकायुक्त की जानकारी पर उठे सवाल, सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर रेड में मिली थी

पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: पूर्व मंत्री ने सरकार को घेरा, अरुण यादव ने X पर लिखा- रक्षक ही

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m