चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में फर्जी दस्तावेज से बैंक अकाउंट खुलवा कर पर्सनल और वाहन लोन लेने वाले गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस तरह के गैंग की अन्य राज्यों में सक्रिय होने की बात सामने आई है।
गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के
दरअसल पूरा मामला एक प्रतिष्ठित कंपनी की फर्जी सैलरी स्लिप और फर्जी पैन कार्ड बनाकर कई बैंकों से पर्सनल और वाहनों पर लोन लेने का है। निजी बैंक द्वारा पुलिस को की गई शिकायत के आधार पर नोएडा के रहने वाले रवि पाल और मेरठ उत्तर प्रदेश के देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों के द्वारा फर्जी सैलरी स्लिप और अन्य दस्तावेज के आधार पर बैंक में अकाउंट खोले गए और 70 लाख के करीब लोन ले लिया था। लोन को चुका भी नहीं रहे थे।
Hit and Run का मामला फिर आया: 20 सेकंड में 3 ट्रक ने कुचला, पीड़ित ने अस्पताल में तोड़ा दम,
अन्य लोगों से सीखने के बाद अपराध किया
जब रिमांड के दौरान इनसे पूछताछ की गई तो पता चला है कि इन्होंने अन्य लोगों से सीखने के बाद ही इस तरह का अपराध किया था। इस तरह की गैंग प्रदेश की अन्य राज्यों में भी सक्रिय होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस सबूत और तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है। जानकारी अमरेंद्र सिंह एडिशनल डीसीपी इंदौर ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें