चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में ड्राइवर पर जानलेवा हमला कर गोलीकांड की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग तक पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस का कहना है कि 2022 में धोखाधड़ी के मामले को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया था. हालांकि, पुलिस अभी भी कई एंगल पर जांच में जुटी हुई है.

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित वैज्ञानिक नगर में जिम से अपने घर की ओर लौट रहे अविनाश उर्फ पिंटू सेन पर गोली चलाई गई थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में पुलिस का कहना है कि घायल पिंटू ने भवरकुआं थाने पर 2022 में 31 लाख रुपए का धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. जिसमें नकली सोने के लेनदेन की बात भी सामने आ रही है. इस घटनाक्रम की कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने इस घटनाक्रम का खुलासा किया है.

पुलिस का कहना है कि तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाने के बाद में एक युवक दो पहिया वाहन पर मार्क्स पहने हुए नजर आया था. जब उसकी जांच पड़ताल की और फरियादी से बातचीत की तो पता चला कि उसके द्वारा जो धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. उसमें राजीनामा को लेकर चर्चा चल रही थी. इसी बीच गोलीकांड की वारदात हुई.

फिलहाल, पुलिस तमाम कड़ी को जोड़ने के बाद आखिरी पायदान तक पहुंच चुकी है. अब नाबालिग बच्चे की पुलिस तलाश कर रही है. नाबालिग के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. अभी पुलिस तमाम सबूत के आधार पर कार्रवाई कर रही है. आने वाले समय में इस मामले में आरोपियों की संख्या भी बढ़ा सकती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m