निवाड़ी। जिले के एक गांव में आज सुबह पूर्व सरपंच की गोली लगने से मौत हो गई. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक का शव संदिग्ध अवस्था में घर की दलान में पडा मिला. मृतक के पास ही एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिला है, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है. उसने आत्महत्या की है या किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी? यह चर्चा गांव में हो रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना निवाड़ी जिला के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के चिरपुरा गांव की

घटना निवाड़ी जिला के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के गांव चिरपुरा की है. आज सुबह गांव के पूर्व सरपंच 70 वर्षीय लखन लाल मिश्रा का खून से लथपथ शव उनके ही घर की दलान में पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो शव के पास एक 315 बोर का देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस मिला. एक चला हुआ कारतूस कट्टे में लगा दिखाई दिया.

इसे भी पढ़े- श्रम मंत्री के गृह जिले में रोजगार के लाले, 41 मजदूरों को महाराष्ट्र से छुड़ाया

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक चिरपुरा गांव में अकेला ही रहता था और पिछले कुछ समय से बीमार था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जांच में पता चलेगी मौत की वजह

पृथ्वीपुर के थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने आत्महत्या की है या किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी. यह पीएम रिपोर्ट और जांच में पता चलेगा. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

इसे भी पढ़े-UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State