शब्बीर अहमद, भोपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर राजधानी भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जयंती के मौके पर खंडेलवाल ने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव, सांसद आलोक शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो संसद वीडी शर्मा शामिल हुए। सभी अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की।
जनता पार्टी के साथ जनसंघ बनाया
इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- एक अद्वितीय व्यक्तित्व था श्यामा प्रसाद मुखर्जी का। अपने मन के संकल्प से कार्य किये, विदेश से सारी डिग्री ली। कांग्रेस से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़े। सबको एक साथ लेकर चले। जब विभाजन की बात हुई तो मंत्रिमंडल से अलग होकर जनता पार्टी के साथ जनसंघ बनाया।
बीना विधायक निर्मला सप्रे ने गौसेवक युवक को धमकी: ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
ये पाप कांग्रेस ने किया
उन्होंने अपने कार्यो से लोकतंत्र का परिचय दिया है- एक विधान एक प्रधान रहेगा कहा। जम्मू कश्मीर में जाने के लिए जो पासपोर्ट लगता उसके लिए विरोध कर उसे बंद कराया। डॉ मोहन ने कहा दो गलती कांग्रेस ने की, एक तो देश का विभाजन और दूसरा कश्मीर को अंधकार में डाला, ये पाप कांग्रेस ने किया। सीएम मोहन यादव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे के नारे भी लगाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें