अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिसकर्मी की गुंडई सामने आई है. एक SI पर आरोप है कि उसने सरपंच के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय सरपंच संघ ने SP को ज्ञापन सौंपा है और पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि तराना थाने के SI पुनमचंप साहू पर ग्राम पंचायत दिलोदी के सरपंच रामेश्वर राजोरिया के साथ गाली-गलौज कर मारपीट का आरोप है. इस मामले में राष्ट्रीय सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि सरपंच रामेश्वर राजोरिया एक पारिवारिक मामले में आपसी राजीनामा करवाने को लेकर दोनों पक्षकारों के साथ थाने गए थे.

इसे भी पढ़ें- दुल्हन खरीदने UP से MP पहुंचा युवक: एग्रीमेंट कर ले जाना चाह रहा था घर, लड़की नहीं मिलने पर मायूस होकर लौटा

उनका कहना है कि जब सरपंच संबंधित अधिकारी चर्चा कर ही रहे थे. इसी दौरान पास में बैठे SI पुनमचंप साहू सरपंच के साथ में अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट कर दी. साथ ही एसआई ने सरपंच को धक्के मारकर भगा दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हमने मांग की है कि एसपी मामले की निष्पक्ष जांच कर एसआई को बर्खास्त करें. हालांकि, अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.

इसे भी पढ़ें- हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट केस: मुख्य आरोपी को मिली जमानत, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी याचिका

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m