सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली बघेली भाभी, लीला साहू एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। गर्भवती होने के बाद भी उन्होंने जनता के सरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाना बंद नहीं किया है। एक बार फिर उन्होंने जिले की जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया है। लीला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सड़क के बीच खड़ी होकर जिला कलेक्टर से लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पीएम मोदी तक से सवाल पूंछ रही है। 

स्थानीय बघेली भाषा में लीला साहू ने सरकार से की मांग 

लीला साहू ने कहा “देख लो, देख लो, ई सड़क के हाल! हमार गाँव खड्डी खुर्द, सीधी जिला में हवै। जंगल हवै तो का भयो, रोड तो बनवाये के चाही! हमार गाँव के लोग कलेक्टर, विधायक, सांसद, सबके पास गये, पर कोई सुनत नइये। बारिश में तो हाल और खराब हो जाये, बस पलट जाये, बाइक नइ चल पाये, एंबुलेंस तक नइ पहुँच पाये। नौ महीना के गर्भवती हवँ मैं, फिर भी आवाज उठावत हवँ। हमनी तो 29 के 29 सीट जिता दिहिन मोदी जी के, पर हमार इहाँ के रोड कबाड़ हवै। नितिन गडकरी जी, आप हाइवे तो खूब बनवावत हव, का दस किलोमीटर के रोड नइ बनवा सकत? एक साल से मैं ई बात कहत हवँ, पर कछु भयो नइ। सड़क के लिये DPR बन गवा, आश्वासन मिल गवा, पर रोड कहाँ हवै? जो नेता रोड न बनवा पाये, उनको तो चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाना चाही। हम चुप नइ बैठब। हमनी बार-बार दिखावत रहब, आवाज उठावत रहब। मैं सब लोग से कहत हवँ, हमार ई बात मोदी जी तक पहुँचाये के चाही। हमार गाँव के लोग के लिये रोड बनवाये के चाही, नइ तो का सबका साथ, सबका विकास?

लीला पहले भी उठा चुकी हैं मुद्दे

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब बघेली भाभी ने जन समस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए उठाया है। इससे पहले भी उन्होंने बदहाल सड़कों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया था, जिसके बाद उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। हालांकि, सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। 

कौन हैं लीला साहू?

सीधी जिले के ग्राम खड्डी की रहने वाली लीला साहू एक सोशल इनफ्लुएंसर हैं, जो बघेली भाषा में जन समस्याओं पर वीडियो बनाती हैं। वह सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय खुलकर रखती हैं और पर्सनल ब्लॉग भी बनाती हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H