अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला हुआ है। बदमाशों ने उन्हें लात-पैर से जमकर पीटा और पत्थर भी मारा। हमले में उनके सिर पर चोट लगी है। जिसके बाद मौके से भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई। मामला रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र का है।
नोटिस देने पटेहरा गांव गया कोटवार तो लोगों ने कर दिया हमला
दरअसल, तहसील कार्यालय का एक कर्मचारी कोटवार लोनिया परिवार को नोटिस देने के लिए पटेहरा गांव गया था। इस दौरान विवाद की स्थिति पैदा हो गई। तहसीलदार जे पी पांडे मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
नायब तहसीलदार बोले- दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे
नायब तहसीलदार जे पी पांडे ने बताया, “4 लोग थे जो चौकीदार को मार रहे थे। मैं उनके हाथ-पांव जोड़ते रहा लेकिन दौड़ा-दौड़ा कर मुझे पीटने लगे। आरोपी लात-हाथ और पत्थर से वार करने लगे। मेरे पैर में भी लगा है। आरोपियों के नाम राजेंद्र, जे पी लोनिया, दिलीप लोनिया और सनत है। कोई बचाने नहीं आया। भागने लगा तो मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए आए और फिर मारने लगे।”
पुलिस ने संदेहियों को लिया हिरासत में
थाना प्रभारी ने सुधांशु तिवारी घायल नायब तहसीलदार को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। उन्होंने बताया कि सीमांकन के मामले में चौकीदार नोटिस देने गया हुआ था। नोटिस को लेकर वे विवाद करने लगे। नायब तहसीलदार पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। घटना से जुड़े कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें