
अमित पांडेय, सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग ने पोते की जलती चिता में कूदकर जान दे दी. शुक्रवार को पोते ने पत्नी की कुल्हाड़ी माकर हत्या के बाद आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद दादा सदमे में था.
यह घटना बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव की है. पुलिस की मानें तो अभय राज यादव ने पत्नी सविता यादव की हत्या कर दी थी. इसके बाद खुद फांसी से लटकर जान दे दी थी. दोनों का अंतिम संस्कार बीती रात किया गया. इस दौरान अभय राज के दादा रामावतार यादव पोते की चलती चिता में कूद गया. शनिवार सुबह चिता के बगल में अधजला शव मिला. जिसकी पहचान रामावतार के रूप में हुई.
इसे भी पढ़ें- दिल दहलाने वाली घटनाः पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
परिजनों ने बताया कि दादा अभय राज को बहुत मानते थे. दादा से नाती का दुख बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्हें काफी ढूंढा गया. जब कहीं नहीं मिले तब अभय की चिता के पास गए. जहां उनकी अधजली लाश मिली. फिलहाल, पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी बताया जा रहा है कि अभय राज और सविता के बीच अक्सर झगड़े होते थे. 5 दिन पहले अभय राज ने सविता को बुरी तरह पीटा था. वह नशे का आदी था. गांजा और कोरेक्स के साथ शराब का नशा करता था. सविता नशे का विरोध किया करती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच शुक्रवार को भी झगड़ा हुआ था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें