सीधी। अपने अनोखे अंदाज से चर्चा में रहने वाली लीला साहू एक बार फिर अपने नए वीडियो को लेकर सुर्खियों में है। सड़क के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाने वाली महिला ने इस बार वादा खिलाफी करने वाले स्थानीय सांसद को घेरा है। उनका वादा याद दिलाते हुए पूछा- “आपको क्या लगा था, हम नहीं लौटेंगे? जब तक इसे तोड़ेंगे नहीं, तब तक नेताजी को छोड़ेंगे नहीं।” सोशल मीडिया स्टार बन चुकी लीला साहू का ये नया वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, यह विडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। 

“गई नवंबर गई बरसात, नेता के वादा बहिगा साथ…”

दरअसल, सीधी जिले की निवासी लीला साहू ने कटाक्ष करते हुए कहा, “गई नवंबर गई बरसात, नेता के वादा बहिगा साथ (नेता का वादा साथ में बह गया)।मैं  आपको बताना चाहती हूं कि सीधी जिले के नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा था कि नवंबर में काम शुरू हो जाएगा। लेकिन आज तक काम चालू नहीं हुआ है। सांसद ने कहा था कि मैं वर्किंग मीडिया वाला हूं, सोशल मीडिया वाला नहीं। अब कहां गया आपका वर्किंग मीडिया? बरसात तो बीत गया और नवंबर भी बीत गया। अब आपको क्या चाहिए?

सड़क निर्माण को लेकर पीएम मोदी से लगा चुकी हैं गुहार

बता दें कि सोशल मीडिया स्टार लीला साहू बघेली भाषा में माननीयों पर तंज कसते हुए वीडियो बनाती हैं। 4 जुलाई 2024 को जनपद सीधी के खड्डी खुर्द वाली लीला भाभी ने वीडियो बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी से अपने गांव की सड़क बनवाने की मांग की थी। उस समय सड़क निर्माण का यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक गूंज गया था और चैनलों की सुर्खियां बन गया था। अब एक बार फिर उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर शासन से मांग की है। देखना यह होगा कि उनकी मांग पर नेताजी और प्रशासनिक अधिकारी कब ध्यान देते हैं? 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m