अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार की सुबह प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल पहुंची। वे यहां दो घंटे तक मंदिर में रहीं और भस्म आरती में शामिल हुई। बाबा के दर्शन और पूजा कर उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया। भस्म आरती में शामिल होने और पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करने का अनुभव वे अपने शब्दों से बयां नहीं कर सकती हैं।
READ MORE: 31 मार्च महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र अर्पित कर भगवान महाकाल का ड्रायफ्रूट और आभूषणों से देवी स्वरूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आई थी श्रेया
मध्य प्रदेश के खास विक्रमोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को प्रस्तुति देने आई सिंगर श्रेया पारंपरिक साड़ी पहनकर तड़के सुबह महाकाल मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती के दर्शन कर बाबा शिव का जाप किया। इसके बाद चांदी द्वार से बाबा की पूजा और खास अभिषेक की। श्रेया से पूजन अर्चन पंडित आकाश पुजारी ने करवाया।
महाकाल के साथ यह अनुभव अविस्मरणीय है
सिंगर श्रेया ने महाकाल के दर्शन के बाद कहा कि पहली बार उज्जैन आई और बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। बाबा का आशीर्वाद लेने और दर्शन के बाद लगा कि मुझे दर्शन का मौका मिलना ही था, इसलिए उज्जैन आने का बुलावा आया। महाकाल के साथ यह अनुभव अविस्मरणीय है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इतनी सुंदर आरती मैंने पहले कभी नहीं देखी। जिस तरह से भगवान को सजाया गया था, उसे देखकर मेरी आंखों में आंसू और खुशी दोनों थे। मैं दोबारा महाकाल के दर्शन के लिए आऊंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें