पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक झोपड़ी में आग लग गई और झोपड़ी में सो रहे 10 माह और 3 साल के मासूम बच्चे चपेट में आ गए. इस अग्निकांड में दोनों मासूम की जान चली गई. मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

दरअसल, यह पूरी घटना बड़गड़ गांव की है. बताया जा रहा कि पिता खेत में काम कर रहा था. बेटा पिता के लिए खाना लेकर आया था. वह साथ में अपने छोटे बहन को भी ले आया था. दोनों खेलते-खेलते झोपड़ी में वहीं सो गए थे. इस दौरान खलिहान में रखी पराली और झोपड़ी में आग लग गई और दोनों जिंदा जल गए.

इसे भी पढ़ें- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद: एक पक्ष ने लाठी, डंडे और पत्थर से किया हमला, दो की मौत, 8 घायल

मृतक बच्चों के नाम बाबूलाल (3 साल) और दौली (10 माह) है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर, चितरंगी एसडीएम सुरेश जादव सहित जिला प्रशासन का अमला घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर पीएम के अस्पताल भिजवा दिया है. झोपड़ी में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m