सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश में शासन-प्रशासन स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के तमाम दावे करता हो। लेकिन सिंगरौली में इन दावों की हकीकत देखने को मिली, जहां एक बुजुर्ग महिला को लेने एंबुलेंस नहीं पहुंचा। जिससे वृद्धा की तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद परिजनों को उन्हें खाट पर उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा। सवास्थ्य व्यवस्था की दयनीय स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 घंटा देर से पहुंचा एंबुलेंस

पूरा मामला देवसर एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। दरअसल, विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चुरवाही में रहने वाली 80 साल की बिथुनी शाहू अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं। जिसके बाद परिजनों ने फ़ौरन डायल 100 को बुलाया। लेकिन इससे पहले ही उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। परिजन उन्हें खाट पर उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाने लगे। आरोप है कि एंबुलेंस करीब 2 घंटे देर से पहुंचा।

वृद्धा को 700 मीटर तक खाट पर ले जाना पड़ा

वृद्ध महिला के नाती प्रदीप शाह ने बताया कि उन्हें अपनी दादी को लगभग 700 मीटर तक खाट पर ले जाना पड़ा, क्योंकि उनके घर से मुख्य सड़क तक केवल एक संकरा पगडंडी मार्ग है। जिस पर कोई वाहन नहीं पहुंच सकता। मुख्य मार्ग तक पहुंचने के बाद उन्होंने निजी वाहन की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H