सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में स्थानीय कलाकार की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। मृतक का नाम रामधार प्रजापति है जिनका शव सरई थाना क्षेत्र के दुधमनिया गांव में खेत में बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने खेत में शव देख पुलिस को दी सूचना
मृतक की पहचान 32 वर्षीय रामधार प्रजापति के रूप में हुई है। दरअसल, मृतक रविवार देर शाम अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था। देर शाम तक वापिस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद सुबह पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में एक शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
सड़क से दूर खेत में मिला शव
बाइक सवार रामाधार का शव सड़क से दूर खेत में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के भाई रमेश प्रसाद ने बताया कि रामाधार का शव बाइक के नीचे दबा हुआ खेत में मिला। अगर सड़क हादसा होता तो गाड़ी सड़क पर होती, न कि खेत में। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रामलीला में रावण का किरदार निभाता था
मृतक रामधार स्थानीय कलाकार था जो गांव की रामलीला में रावण का किरदार निभाता था। उसके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें