पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली कलेक्ट्रेट पहुंचे दिव्यांग छात्र उस वक्त खुशी से झूम उठा, जब उसे पढ़ाई के लिए कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने नया लैपटॉप दिया. ऐसे में अब उसे पढ़ाई करने में आसानी होगी. इधर, कलेक्टर के इस काम की जमकर तारीफ भी हो रही है.
दरअसल, कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में विमल शाह पहुंचा था. जो कि बीए प्रथम वर्ष का छात्र है. उसने कलेक्टर को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आ रही समस्या से अवगत कराया. साथ ही उसने बताया कि दिव्यांगता के कारण रेगुलर कॉलेज नहीं जा जाता. जिससे पढ़ाई प्रभावित भी प्रभावित होती है.
इसे भी पढ़ें- छात्राओं की समस्या का समाधान: अंकसूची में किया गया संशोधन, यूनिवर्सिटी ने इस सब्जेक्ट में दिए थे जीरो नंबर
ऐसे में उसने कलेक्टर ने पढ़ाई के लिए लैपटॉप की मांग की. जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल छात्र को लैपटॉप देने सामाजिक न्याय विभाग को आदेश दिए. फिर क्या था, उसे नया लैपटॉप दिया गया. जिसे पाकर छात्र खुशी से झूम उठा और कलेक्टर का आभार जताया.
इसे भी पढ़ें- पकड़ी गई ‘अनुराधा’: 23 साल की लुटेरी दुल्हन ने 7 महीने में बदले 25 दूल्हे, ग्राहक बनकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार, हर जरूरतमंद की मदद करना हमारा दायित्व है. दीलम पिछले मंगलवार भी आया था, लेकिन समय की व्यवस्था नहीं हो पाई थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें