पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना दीनदयाल रसोई में धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रसोई में मांस पकाने एक वीडियो सामने आया है. इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की है.

यह मामला जयंत चौकी क्षेत्र में संचालित दीनदयाल रसोई का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रसोई में काम कर रहे कर्मचारी मांस पकाते दिखाई दे रहे हैं. यह कहना उचित होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार दीनदयाल रसोई ऐश करने का अड्डा बन गया है.

इसे भी पढ़ें- जॉब के लिए नेपाल से भारत आए थे 2 शख्स: फिर हुआ कुछ ऐसा, एक की गई याददाश्त तो दूसरे का बिगड़ा मानसिक संतुलन, अब…  

इस मामले में नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा ने कहा कि दीनदयाल रसोई संचालक को निर्देशित किया गया है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा सामने न आए. मामले की जांच की जा रही है. सत्यता पाई जाती है तो निश्चित रूप से कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. बात दें कि पंडित दीनदयाल रसोई का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को 5-10 रुपये में शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराना है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H