पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। PHE और जिला प्रभारी मंत्री संपत्तिया उइके ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. मीडिया से बातचीत करते हुए पीएचई मंत्री ने बताया कि सिंगरौली जिले में केंद्र और राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है.
मंत्री संपत्तियां उइके कहा कि हमने आज सीधी-सिंगरौली नेशनल हाइवे निर्माण सहित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा, ग्रामीण इलाकों में बिजली से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की है. इसके अलावा जिले में चल रहे भू अर्जन और पुनर्वास से लंबित प्रकरण के बारे में जानकारी ली है. साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति सहित आदिवासी छात्रावास के भवनों के बारे में अधिकारी अधिकारियों से जानकारी ली है.
इसे भी पढ़ें- CM डॉ. मोहन ने किया भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन, बोले- मंदसौर और नीमच जिले में उद्योगों की संभावना
उन्होंने कहा कि खाद वितरण के बारे में भी अधिकारियों से बातचीत की है. बता दें कि 2018 से जिला समिति योजना की बैठक नहीं हुई है और समीक्षा की जा रही है. मंत्री ने बताया कि जिला समिति योजना की बैठक के लिए जल्द चुनाव होगा और जल्द ही बैठक होगी.
संपत्तिया उइके बैढ़न में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्राओं के बीच पहुंचकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरस्वती स्कूल में आकर उन्हें अपने घर जैसा महसूस होता है. उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे वह अपने परिवार के बीच में आ गई. साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से आगामी परीक्षाओं को लेकर के चर्चा की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें- गीता जयंती पर MP में बनेगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड: CM डॉ मोहन बोले- 5 हजार से अधिक पुरोहित करेंगे ‘कर्म योग’ का सस्वर पाठ
जिला प्रभारी मंत्री संपत्तिया उइके 466 लाख की लागत से हिर्वाह गांव बने सब स्टेशन का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि हिर्वाह में सब स्टेशन के स्थापित होने से तकरीबन 8 हजार लोगों को सही ढंग से बिजली मिल सकेगी. दर्जन भर से अधिक गांव के लोग अधिक लोड की वजह से बिजली की समस्या से परेशान थे. उन्हें सही से बिजली नहीं मिल पाती थी. सब स्टेशन के बनने से ग्रामीण जनता को बड़ी राहत मिलेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक