सिंगरौली। राज्य में एक ऐसा थाना है, जहां पुलिस और आम लोगों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की गई है. यहां कोई भी पुस्तकालय में बैठ कर ज्ञान अर्जन कर सकता है.

सिंगरौली जिले मोरवा थाना में लॉकअप का मालखाने सहित पुस्तकालय भी मौजूद है. यह ऐसा पुस्तकालय है, जहां पर न सिर्फ पुलिसकर्मी बल्कि आम आदमी भी बैठ कर किताबें पढ़ सकते हैं. संभवतः यह मध्य प्रदेश का पहला थाना होगा.

यहां लोगोें को समझ ही नहीं आती कि यह लाइब्रेरी है या थाना. परिसर में स्थापित पुस्तकालय है. इस पुस्तकालय में साहित्य से लेकर उपन्यास और प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोग करने वाली हर किताब मौजूद है. पुस्तकालय में एक हजार से ज्यादा किताबें हैं.

इसे भी पढ़ें- नर्मदा को स्वच्छ बनाने शिवराज सरकार गंभीर, 18 शहरों में लगाए जा रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट

मोरवा थाना पुलिस ने जन सहयोग और आपसी कंट्रीब्यूशन से इस लाइब्रेरी को शुरू किया है. अब आसपास के न सिर्फ आम लोग बल्कि खुद पुलिस अधिकारी भी इस लाइब्रेरी में पहुंचकर किताबे देख रहे हैं.