पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली. जिले में बड़ा हादसा हो गया है. जहां गोपद नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए, जिसमें दो की जान चली गई. जबकि तीन को बचा लिया गया. पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्ट के लिए भिजवा दिया है. इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

यह घटना चितरंगी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की है. सोमवार को गांव के पांच बच्चे गोपद नदी में नहाने गए थे. इस दौरान पांच गहराई में चले गए और डूबने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास के खेत में काम रही शीतल कोल ने बहादुरी दिखाते हुए गहरे पानी में छलांग दी और तीन बच्चों को सही सलामत सलामत बचा लिया.

इसे भी पढ़ें- मातम में बदली ईद की खुशियां: घूमने निकले 4 दोस्तों की हाइवा से टक्कर, सड़क पर बिछी लाशें

लेकिन, लाला और पार्वती की मौत हो गई. दोनों की उम्र 9 साल और 13 साल बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही चितरंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इधर, मृतक बच्चों के शवों को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H