पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन तमाम दावे करते हैं। लेकिन सिंगरौली से एक वीडियो सामने आया है जिसने बाद सभी दावों को खोखला साबित कर दिया है। जिले में एक महिला की बर्बरता से पिटाई की गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

छात्राओं की समस्या का समाधान: अंकसूची में किया गया संशोधन, यूनिवर्सिटी ने इस सब्जेक्ट में दिए थे जीरो नंबर

दरअसल, पूरा मामला बरगवां थाना क्षेत्र का है। वीडियो में एक युवक बुरी तरह से महिला को पीटते हुए देखा गया है। वह खुद को बचाने के लिए काफी देर तक चीखती और चिल्लाती रही। लेकिन हैवान को उस पर जरा भी तरस नहीं आया और उस पर अत्याचार करता रहा। 

पकड़ी गई ‘अनुराधा’: 23 साल की लुटेरी दुल्हन ने 7 महीने में बदले 25 दूल्हे, ग्राहक बनकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिस वक्त महिला पर बर्बरता की हदें पार की जा रही थी, उस दौरान वहां एक महिला और एक अन्य युवक भी मौजूद था। जानकारी के मुताबिक मारपीट की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में पुलिस में शिकायत की है या नहीं इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H