पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां एक महिला ने न सिर्फ मानवता को शर्मसार किया, बल्कि मां शब्द के महत्त्व को भी कलंकित कर दिया। महिला ने अपना पाप छुपाने के लिए 7 माह का बच्चा गिरवाया। इसके बाद अस्पताल के मेन गेट पर भ्रूण छोड़कर भाग गई। कुत्ते जब शव को उसे नोंचने लगे, तब इसका खुलासा हुआ।
शव को नोंच रहे थे कुत्ते
दरअसल, जिला अस्पताल का यह पूरा मामला है। जहां ट्रामा सेंटर के आपातकालीन गेट के मुख्य द्वार पर मासूम को कुत्ते नोंच रहे थे। आने जाने वाले लोगों ने कुत्तों को भगाया। मामले की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ पंकज सिंह ने कपड़े से ढकवा कर शव को मोर्चरी में रखवाया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं ड्यूटी डॉक्टर ने थाने में इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जिससे यह खुलासा हो सकता है कि किस निर्दयी मां ने इस तरह के अपराध को अंजाम दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें