पन्ना। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. मृतक की जेब में मिली टोल नाके की पर्ची के आधार पर पुलिस हत्या के आरोपी तक पहुंची। आरोपी ने रुपए की लालच में वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े जब्त किया है। आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी धर्मराज मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के महिला थाना अंतर्गत केन नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला था. महिला पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आया. महिला थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया गया. शव की तलाशी ली गई तो मृतक के साइड जेब में टोल नाके की पर्ची मिली. पर्ची के आधार पर पन्ना पुलिस ने जांच की और ट्रक नंबर से उसके मालिक तक पहुंची. मृतक की पहचान दुर्गपाल प्रजापति निवासी जालौन जिला ललितपुर के रूप में हुई.
चोरी के आरोप से खफा था आरोपी क्लीनर
ट्रक मालिक ने बताया कि 2 दिन पूर्व सतना में सीमेंट लोड करने के लिए ट्रक भेजा था. ट्रक ड्राइवर के साथ एक क्लीनर भी था. जो अभी तक माल लोड कर नहीं पहुंचा. ट्रक क्लीनर की तलाश साइबर सेल द्वारा की जा रही था. सेल को पता चला कि ट्रक क्लीनर यादव ढाबा के पास हेलो गांव में छुपा हुआ है. पुलिस ने क्लीनर को पकड़कर पूछताछ की. उसने पुलिस को बताया कि एक वर्ष से ट्रक में हेल्पर था. 15 दिन पहले भूसा लोड कर बिहार गया था. जहां 72000 रुपए भाड़ा मिला था. ट्रक मालिक के पास मेरी झूठी शिकायत की थी कि मैंने पैसों की चोरी कर ली है. इसी बात को लेकर हमारे बीच विवाद हो गया और उसकी हत्या कर दी. आरोपी के पास से एक छुरी, 72000 रुपये, खून में लथपथ कपड़े सहित ट्रक को जब्त किया है.