कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की पुलिस ने 10 लाख रुपए बाजार कीमत की स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक सतीश उर्फ भूरा शर्मा के खिलाफ ग्वालियर जिले के अलावा भिंड और मुरैना में एक दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज हैं। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाने के लिए तस्कर सक्रिय हैं और इसके लिए व्यापक पैमाने पर मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त की जा रही है।
READ MORE: बड़ी खबरः सीबीआई जांच में 700 में से 500 नर्सिंग कॉलेज संचालन योग्य नहीं, मामला ग्वालियर से जबलपुर हाईकोर्ट ट्रांसफर
मुखबिर की सूचना पर सिरोल थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 98 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है। सिरोल थाना पुलिस ने कादंबरी तिराहा नैनागिर सौंसा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान इन तस्करों को पकड़ा था। इनके कब्जे से बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। दूसरे आरोपी का नाम रितेश सोनी दतिया का बताया गया है जबकि वह फिलहाल धनीराम का बाड़ा किला गेट इलाके में रहता है।
READ MORE: Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने अपना नाम सतीश भूरा मुरैना बताया। यह दोनों ही उपनगर के ग्वालियर इलाके में रहते हैं। आरोपियों के कब्जे से दो एंड्रॉयड फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब यह पता कर रही है कि आरोपी स्मैक की खेप कहां से लेकर आए थे वो इसे किसे सप्लाई करने वाले थे। सतीश शर्मा के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस सहित हत्या के प्रयास लूट डकैती जैसे कई मामले ग्वालियर भिंड मुरैना में दर्ज है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक