आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ले में दबिश देकर एक महिला को 360 शीशी नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक तस्कर को उसकी प्रेमिका और नाबालिग के साथ पकड़ा, जिनके पास से 105 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई।

मुर्गे के कारण पिता की जान चली गईः शक्ति के पर्व नवरात्रि पर घर में पसरा मातम, यह है मामला

गर्लफ्रेंड को आगे बैठाकर पुलिस को चकमा

पुलिस का कहना है कि आरोपी तस्कर अपनी गर्लफ्रेंड को आगे बैठाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम की सतर्कता से पूरा खेल बिगड़ गया। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी राजीव पाठक, सीएसपी रीवा ने दी।

मां मेरा क्या कसूरः जिगर के टुकड़े को तालाब में फेंक मां ने लगा ली फांसी, दोनों की मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H