अनमोल मिश्रा, सतना। Snake at Airport: मध्य प्रदेश का सतना एयरपोर्ट नागलोक में तब्दील हो रहा है। हाल ही में यहां जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ को बुलाकर उसका रेस्क्यू किया गया। जहरीले जानवरों का इस तरह दिखना यात्रियों के लिए खतरा है। वहीं इस घटना से एयरपोर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी भी अपनी जान को लेकर चिंतित हैं। बताया जा रहा है कि यहां आए दिन किंग कोबरा, रॉक पाइथन और अन्य जहरीले सांप निकलते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: डॉक्टरों ने कर दिया कमाल… ब्लास्ट में टूटी चेहरे की 100 हड्डियां, जोड़कर बच्चे को दी नई जिंदगी, प्लास्टिक सर्जरी कर बना दिया पहले जैसा चेहरा
कई बार देखे गए जहरीले सांप
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट बनने के बाद से परिसर में, झाड़ियों और खुले मैदानों की वजह से सांपों का डेरा बना हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों का कहना है कि बीते हफ्तों में कई बार खतरनाक प्रजातियों के सांप एयरपोर्ट परिसर में दिखाई दिए हैं। कुछ मामलों में किंग कोबरा जैसे विषैले सांपों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाना पड़ा।
डर के साए में कर्मचारी
एक हवलदार ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराते हुए कई बार दवाई का छिड़काव और झाड़ियों की सफाई कराने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे ड्यूटी पर तैनात कर्मी हमेशा खतरे के साए में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: महिला को दिखाया प्राइवेट पार्ट: झाड़ियों से निकलकर सिरफिरे ने की अश्लील हरकतें, सामने आया Video
विशेषज्ञों ने दी चेतावनी
स्थानीय लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट क्षेत्र के आसपास लंबे समय से वन्य जीवों का प्राकृतिक आवास रहा है, लेकिन निर्माण कार्य के बाद भी उचित जैविक नियंत्रण नहीं किया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि समय रहते अगर परिसर की नियमित सफाई और कीटनाशक छिड़काव नहीं किया गया, तो सांपों की बढ़ती गतिविधि किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

