अजयारविंद नामदेव, शहडोल/अनूपपुर। Soda factory chlorine gas leak: शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के अंतिम छोर स्थित ओरियन पेपर मिल (OPM) सोडा फैक्ट्री में कल देर शाम क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया था। जिसके बाद इसकी चपेट में आए 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब सभी का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है। घटना की जांच के लिए अनूपपुर कलेक्टर ने टीम भी गठित कर दी है। 

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इस मामले में कहा कि शनिवार देर शाम ओरियन पेपर मिल सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस लीक होने की बात सामने आई थी। प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली। 15 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज और अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस प्रकरण में जिला स्तरीय टीम का गठन कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।  

बता दें कि सोडा फैक्ट्री के पाइप लाइन से देर रात क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था। इसकी चपेट में आने से लोगो को आंख में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। आसपास रहने वाले लोग घर छोड़कर भागने लगे थे। समय रहते सोडा फैक्ट्री के टेक्नीशियनों ने गैस रिसाव पर काबू पा लिया था। 

 क्लोरीन गैस के रिसाव क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे अनूपपुर कलेक्टर

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने  गैस रिसाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। ओपीएम कास्टिक सोडा यूनिट फैक्ट्री के फर्निश बाल्ब में गैस का रिसाव हुआ था। बताया जा रहा है कि इसमें फैक्ट्री के प्रबंधन की लापरवाही के चलते हादसा हुआ था। यह फैक्ट्री 60 साल पुरानी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m