अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी) सरकार किसानों के उन्नत खेती करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, किसानों के विकास के लिए नई-नई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्नत खेती करने के लिए मृदा परीक्षण की सलाह भी सरकार के द्वारा दी जा रही है। लेकिन मध्य प्रदेश के कटनी जिले के करीब 200 गांव के किसानों को मृदा परीक्षण के लिए सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
PM कल किसान सम्मान निधि की राशि डालेंगेः कृषि मंत्री शिवराज ने दो नई योजनाओं की जानकारी दी, बोले- जम्मू कश्मीर और हरियाणा में बनेगी बीजेपी की सरकार
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत तकरीबन 200 आबाद गांव आते हैं, 2 सैकड़ा गांव में छोटे बड़े मिलाकर तकरीबन एक लाख की संख्या में किसान हैं। कृषि विभाग के रिकॉर्ड में 45 हजार किसान रजिस्टर्ड है, जिनमें मात्र 2500 किसान ही कृषि कार्यालय से अपनी मिट्टी का परीक्षण करवा रहे हैं।
MP News: भिंड दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, सदस्यता अभियान सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
कृषि विभाग के प्रभारी एसडीओ मोहन सिंह श्याम ने बताया कि सरकार के द्वारा किसानों की मिट्टी की जांच के लिए मृदा प्रयोगशाला भवन का निर्माण तकरीबन 10 वर्ष पूर्व रामपुर गांव में करवा दिया गया है। लेकिन स्टाफ की व्यवस्था न होने के कारण भवन चालू नहीं हो पा रहा है। किसानों ने बताया लाखों रुपए की लागत से बना भवन खंडहर नजर आ रहा है। भवन के चारों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ी झनकाड़ी भी उगी है, किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द मृदा प्रयोगशाला का लाभ दिलवाने की मांग की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक