सुधीर दंडोतिया, भोपाल। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का खाद्यान्न उत्पादन और भंडारण की स्थिति को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- लाल बहादुर शास्त्री ने कभी नारा दिया था “जय जवान-जय किसान”। फिर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने जोड़ा, जय विज्ञान और मोदी जी ने कहा जय अनुसंधान।

शिवराज ने कहा- जवान भी तैयार, किसान भी तैयार और वैज्ञानिक भी तैयार हैं। सीमा पर जवान, खेतों में किसान तैयार है। एक तरफ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा पर हमारे जवान तैनात हैं, तो वहीं दूसरी तरफ खेतों में किसान तैयार हैं।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- गेहूं के भंडार भी भरे हैं, चावल के भंडार भी भरे हैं, दालों का बफर स्टॉक हमारे पास है, देश में किसी चीज की कोई कमी नहीं है।

India-Pakistan War: ग्वालियर पूरी तरह अलर्ट, सभी नर्सिंग होम में सायरन लगाने और कोविड काल जैसी तैयारी

आज की स्थिति में खाद्यान उत्पादन

3474.42 लाख मीट्रिक टन।
चावल
1464.02 लाख मीट्रिक टन।
गेहूं
1154 लाख मीट्रिक टन (अनुमानित, और बढ़ने की संभावना)।
दलहन
250.97 लाख मीट्रिक टन।
तिलहन
428.98 लाख मीट्रिक टन।
बागवानी फसलें
3621 लाख मीट्रिक टन।
मुख्य सब्जियों का उत्पादन
आलू 595 लाख मीट्रिक टन।
प्याज: 288 लाख मीट्रिक टन।
टमाटर 215 लाख मीट्रिक टन।

सड़क हादसे में पति पत्नी की मौतः बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H