भोपाल। मंडला जिले के मोतीनाला थाना में पुलिस व नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मृतक नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष है. दोनों नक्सली कान्हा भोरमदेव बोड़ला कमेटी के सदस्य बताए जा रहे हैं. मौके पर जवानों ने हथियार भी बरामद किए है. पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों के पास से एसएलआर, थ्री नॉट थ्री, 315 बोर के हथियार बरामद किया है.
पुलिस को क्षेत्र में नक्सलियों के आने की सूचना शुक्रवार रात 7 बजे मिली थी. जिसके बाद हॉक फोर्स और स्पेशल फोर्स एसओजी की टीम ने फायरिंग चालू कर दी. जिसमें जवानों को कामयाबी मिली. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में जिला व हॉक फोर्स के जवान शामिल रहे.
बता दें कि मंडला जिले में लंबे समय से नक्सली अपना ठिकाना बनाए हुए है. यहां नक्सली छोटी वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे.इलाके में नक्सलियों पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ की बटालियन मंडला में तैनात की गई है.