शुभम जायसवाल, राजगढ़। भारत पाकिस्तान में सीमा पर तनाव और जंग की संभावना के चलते भारत सरकार ने सैनिकों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। छुट्टी कैंसिल होने के कारण सात फेरे लेने (शादी) के बाद मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जवान (वायु सैनिक) अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे। उनकी छुट्टी कैंसिल होने और शादी के बाद ही ड्यूटी पर बुलावा को लेकर मां-बाप ने कहा कि उन्हें उनके बेटे पर गर्व है।

मुंबई हमले में शहीद जवान की विधवा से ठगीः कॉलोनाइजर ने बार-बार बदला प्लॉट का नंबर,

दरअसल जिले के कुरावर के रहने वाले मोहित राठौर की इस वर्ष शादी तय हो गई थी। इसी को लेकर घर परिवार ने पूरी तैयारी कर शादी की व्यवस्था की (सात फेरे लिए) की थी। शादी के बाद उनको उनकी यूनिट से भारत पाक के तनाव को लेकर छुट्टी कैंसिल करने पर ड्यूटी पर तैनाती की सूचना दी। अब वे ड्यूटी पर रवाना हो रहे हैं। मोहित राठौर की शादी जिले के ही लसुड़िया रामनाथ निवासी गोपाल राठौर की पुत्री वंदना से हुई है। शादी के लिए वह 15 मई तक का अवकाश पर था किंतु अब उन्हे शनिवार को वापस ड्यूटी जॉइन करने का आदेश मिला है। मोहित के मां-बाप ने कहा कि उन्हें बेटे पर गर्व है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H