New Financial Year: देशभर में आज यानी 01 अप्रैल 2025 से नए फाइनेंशियल ईयर (New Financial Year) का आगाज हो रहा है। जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा (Affect People’s Pockets) । आज से कई चीजों पर बड़ा बदलाव (Big Change) होने जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी कई नए बदलाव होने जा रहे हैं। जिसने नौकरी करने वाले कर्मचारी से लेकर पढ़ने वाले छात्र प्रभावित होंगे। आइए इसपर चर्चा करते हैं।
कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
आज 01 अप्रैल 2025 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो रही है। जिसमें आम लोगों की जेब कहीं भारी होंगी। तो कहीं कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होगी। दरअसल, मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को आज यानी 1 अप्रैल से बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। कर्मचारियों को 1 अप्रेल से सातवें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। जिससे कर्मचारियों की जेब में अब बढ़ा हुआ पैसा आएगा। बता दें कि, राज्य सरकार ने कैबिनेट में एक अप्रैल से सांतवें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ते का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया था। जिसके कारण से हाउस रेंट के अलावा तमाम मदों में 7वें वेतनमान के हिसाब से पैसा मिलेगा।
कहीं बढ़ेगा पैसा तो कहीं खरीदना और हो जाएगा महंगा
एक ओर जहां कर्मचारियों का पैसा बढ़ेगा, तो दूसरी ओर अब मध्य प्रदेश में मकान खरीदना और महंगा हो जाएगा। आज से जमीनों की कीमतों में बढोत्तरी हो गई है। जिसमें भोपाल में जमीन की कीमतों में 14 फीसदी और इंदौर में 30 फीसदी तक कीमतें बढ़ गई हैं। वहीं रजिस्ट्रियां और स्टांप अब सिर्फ संपदा 2 पोर्टल पर ही होंगे।
टोल टैक्स पर भी पड़ेगी मार
टोल टैक्स में भी पहले के मुकाबले अधिक पैसा देना होगा। भोपाल से इंदौर की यात्रा करने पर वाहन चालकों को अब ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आज से टोल की दरों को बढ़ा दिया है। जिसके चलते अब भोपाल से इंदौर-देवास बायपास, मांगलिया और इंदौर-अहमदाबाद रोड से जाने में कार चालकों को 100 रुपए का टोल टैक्स देना होगा। पहले सिर्फ 65 रुपए ही देना पड़ता था। वहीं टैक्सी, मिनी बस और लाइट मोटर व्हीकल को 160 रुपए का टोल टैक्स देना होगा। जो अब तक 105 रुपए देने होते थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें