आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अक्सर सवालिया निशान खड़े होते है. एक ऐसा ही मामला दमोह के हटा से सामने आया है. जहां सांप के डसने से पिता की मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

दरअसल, हटा गढ़िया निवासी शंभु शर्मा की पिछले दिनों सर्पदंश से मौत हो गई थी. सांप के डसने से 15 मिनिट के भीतर ही बेटा शुभम और पत्नी उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंच गए थे. प्राथमिक उपचार के दौरान बीपी बढ़ने पर ड्यूटी डॉ अनंत कुमार ने उसे दमोह रेफर कर दिया था. जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई थी. वहीं अब बेटे ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें पिता की मौत का जिम्मेदार डॉ अनंत कुमार को बताया गया है.

यह भी आरोप है कि पिता का इलाज करने के बजाए डॉक्टर सोने चले गए और पिता को कर्मचारियों के भरोसे छोड़ दिया. बेटे ने तेरहवीं के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. पहले कलेक्टर को हटा अस्पताल की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा. फिर हजारों युवा अस्पताल का घेराव करेंगे. जब तक अव्यवस्थाओं नहीं सुधरेगी, डॉक्टर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं करेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

शुभम ने दिवंगत पिता शंभु शर्मा की स्मृति में सिविल अस्पताल को वेंटीलेटर भी दान में देने की घोषणा की है. इस संबंध में सिविल अस्पताल के बीएमओ यूएस पटेल का कहना है कि शंभू शर्मा का समुचित उपचार सिविल अस्पताल में किया गया था. उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m