हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में एक सर्राफा व्यापारी के बेटे का अपरहण कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक का शव शनिवार को सुबह सनावद गांव में झाडिय़ों के बीच मिला. इस मामले में परिजनों ने अपहरण की सूचना के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया है.
मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के वेंकटेश नगर का है। पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले अरविंद सोनी और कृष्णा मालवीय के बीच पैसों का कुछ लेन-देन था। पैसा नहीं मिलने से कृष्णा मालवीय ने अरविंद सोनी का घर के पास से अपहरण कर लिया. मृतक के परिजनों का दावा है कि अपहरण की खबर और लोकेशन मिलने की पूरी जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी थी. जिसके बाद एरोड्रम के एसआई बलराम ने कृष्णा मालवीय से बात की. आरोपी लगातार दो-तीन घंटे तक पुलिस को भी गुमराह करता रहा. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर तत्काल कार्रवाई करती तो अरविंद की हत्या नहीं होती.
ढाबा बंद होने के बाद एक औषधालय में काम करता था
बाताया जाता है कि लॉकडाउन में अरविंद सोनी का ढाबा बंद होने के बाद एक औषधालय में काम करता था. दोपहर में जब घर से औषधालय टिफिन पहुंचाया तो पता चला अरविंद आज दुकान नहीं आया है. इसके बाद पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी और घर के आस-पास के सीसीटीवी खंगाला गया. टीवी फुटेज में अरविंद को ले जाते हुए कृष्णा मालवीय दिखा, जिसकी जानकारी परिजनों ने एरोड्रम पुलिस को दी थी. अरविंद का शव शनिवार सुबह सनावद गांव के पास झाडिय़ों में मिला. फिलहाल आरोपी कृष्णा मालवीय अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.