हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में युवक ने पत्नी, सास और पत्नी की दोनों बहनों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। दो पन्नों के सुसाइड नोट में एक पत्र मां के नाम और दूसरा उन नव युवकों के लिए जिनकी शादी होना अभी बाकी हैं।

मौत से पहले मां के नाम बेटे का लिखा भावुक पत्र

मम्मी सुनो मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना अगर तुम लोग रोगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी। मम्मी मैं आऊंगा वापस तुम्हारा बेटा बनके। मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, पत्नी की बहन मीनाक्षी और वर्षा शर्मा हैं। मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदले क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही है। अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़की और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे। सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवा कर शादी करें। अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करें। सबसे बड़ी बात है पत्नी से तलाक हो चुका है फिर भी परेशान कर रही थी। पत्नी की मानसिक प्रताड़ना से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का और पुलिस जांच में जुट गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m