अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। जिले में भारी बारिश होने के कारण किसानों की फसल नष्ट हो गई है. आदिवासी अंचल के किसानों की फसल तो लगभग पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. जिसको लेकर दिदमदा ग्राम के आदिवासी किसान लगभग 50 किलोमीटर का रास्ता तय कर जिला कलेक्टर के पास अपनी मांग मनमाने के लिए पहुंचे
आदिवासी अंचल के किसानों का कहना है कि पिछले साल भी सोयाबीन और मक्का की फसल बर्बाद हुई थी. जिसको लेकर सर्वे कराया गया था. लेकिन उसका मुआवजा आज तक नहीं मिला. आज फिर हमारी सोयाबीन और मक्का की फसल पूरी बर्बाद हो चुकी है. जिसको लेकर हम सभी किसान कलेक्टर से यह मांग करते हैं कि हमें फसल बर्बाद का मुआवजा दिया जाए. हम सभी किसानों के पास छोटी-मोटी जमीन के टुकड़े हैं. उसी से हमारा गुजरा चलता है. जिसमें बच्चों की पढ़ाई और अन्य चीज भी शामिल हैं. मूलत हमारा जीवन खेती-बाड़ी पर निर्भर है और वह भी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- 43 साल बाद फिर उठी हरदा-संदलपुर रेल लाइन जोड़ने की मांग, लोगों ने निकाली बाइक रैली, रेल मंत्री जी कब होगा समाधान?
मोहन सरकार ने भी सभी कलेक्टरों को यह निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां फसल बर्बाद हुई हो. वहां पर फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा राशि दिलाने की कार्रवाई की जाए. इस पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने भी बारिश के चलते किसानो की फसल बर्बाद को लेकर राजस्व हमले को अलर्ट कर सर्वे करने की बात की है. साथ ही जल्द ही सर्वे के आधार पर मुआवजा राशि दिलाई जाने की बात की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक